मुंबई की सायबर विशेषज्ञ द्वारा दी गई सायबर सम्बंधी जानकारियां

विवरण – दिनांक 04.02.2021 को कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के सभाकक्ष में सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव सायबर विशेषज्ञ एवं सायबर अवरनेस मुम्बई द्वारा सायबर अपराध एवं सायबर संबंधी विभिन्न एप्स एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त सेमिनार में प्रभारी सायबर सेल ” रमाकांत साहू, रक्षित निरीक्षक  चंद्रप्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी नेवरा  शरद चन्द्रा, सुश्री गोपिता बघेल सायबर विशेषज्ञ, सायबर सेल की टीम एवं रायपुर के अलग – अलग थानों के विवेचकगण उपस्थित रहें। सेमिनार में सायबर विशेषज्ञ सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव द्वारा सायबर ग्रोमिंग, फायनेंशियल फिसिंग, कैट फिसिंग, डेट फिसिंग, रिवेंज पोर्नोग्राफी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, मेट्रीमोनियल, डिजिटल फुट प्रिंट, इंस्फ्राट्रक्चर सहित कई अन्य एप्स एवं साईट्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। रायपुर पुलिस द्वारा इस तरह की सायबर संबंधी सेमिनार का भविष्य में भी आयोजन किया जाएगा।
रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि किसी भी वेब-साईट की सत्यता परखें बिना उसका उपयोग न करें। किसी भी कंपनी या अन्य संस्थानों के कस्टमर केयर के नंबर गूगल साईट में सर्च कर, न निकालें उस कंपनी/संस्थान के कार्यालयीन वेब-साईट में दिये गये नंबर का ही उपयोग करें। किसी भी कस्टमर केयर संस्था का नंबर 1800 से ही प्रारंभ होता है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *