अब इंतजार हुआ खत्म रायपुर पहुंची कोरोना की वैक्सीन

 

रायपुर। राजधानी के माना एयरपोर्ट पर वैक्सीन की पहली खेप उतर चुकी है। बताया जा रहा है कि कुछ देर में एयरपोर्ट से स्टेट वैक्सीन सेंटर के लिए रवाना किया जाएगा। पहली खेप में वैक्सीन के 27 बॉक्स पहुंचे हैं। इधर वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश में पूरी तैयारी कर ली गई है। पहले चरण में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कार्मिकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में इन टीकों के वितरण, परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की है। सभी जिलों में टीकाकरण के लिए मॉकड्रिल और आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ को भारत सरकार की ओर से पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया की निर्मित कोविशील्ड के तीन लाख 23 हजार टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ये टीके आईसीएमआर की ओर से प्रमाणित हैं। जिलों में टीके भेजने एक राज्य स्तरीय, तीन क्षेत्रीय और 27 जिला स्तरीय कोल्ड चैन प्वाइंट्स बनाए गए हैं। प्रदेश में टीकों के सुरक्षित भंडारण व परिवहन के लिए अभी 630 क्रियाशील कोल्ड चेन प्वाइंट और 85 हजार लीटर से अधिक कोल्ड चैन स्पेस उपलब्ध है। इनके साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चैन प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं। वैक्सीन के परिवहन के लिए 1311 कोल्ड-बॉक्स उपलब्ध हैं। सीरिंज, नीडल व अन्य सामग्रियों के भंडारण के लिए प्रदेश भर में 360 ड्राई-स्टोरेज भी बनाए गए हैं।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *