रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा में उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित बताए जाने और परीक्षा परिणाम ठीक करने सहित अन्य मांगों को लेकर पंडित रविशंकर शुक्ला विद्यालय परिसर के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ भी उनकी झूमाझटकी भी हुई।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन की तरफ बढऩे लगे तभी पुलिस ने बेरीकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करने के साथ करीब घंटेभर प्रदर्शन करते रहे। एबीवीपी के प्रांत मंत्री शुभम जायसवाल ने इस दौरान कहा कि उनकी मांगों में परीक्षा में उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित ना बताने, पीएचडी वाइवा ऑनलाइन लेने, फाइनल में प्रवेश के पहले एलएलबी छात्रों को राहत देने, रविवि का ऑनलाइन पोर्टल ठीक करने, प्रवेश के नाम पर कॉलेजों में धांधली बंद करने व अंकसूची सही समय पर देने की मांग प्रमुख है। इसके लिए रविवि प्रशासन को लगातार शिकायत की जा रही थी, इसके बाद प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। अपनी मांगों को अवगत कराने के लिए आज उग्र प्रदर्शन किया गया, इसके बाद भी समस्याएं दूर नहीं होती है तो वे सड़क पर उतरने मजबूर होंगे।