रायपुर – माना रायपुर निवासी निःशक्तजन व्यवसायी श्री रामसेवक साकवार विगत 20 वर्षों से पानीपुरी गुपचुप ठेला लगा रहे निःशक्तजन व्यवसायी श्री रामसेवक साकवार विगत 20 वर्षों से निरंतरता से लगभग 8 किलोमीटर क्षेत्र तक अपने एक पैर से ठेला खींचकर गुपचुप पानीपुरी का ठेला लगा रहे हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा एवं छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह छाबड़ा सहित निःशक्तजन व्यवसायी श्री रामसेवक साकवार को व्यवसाय हेतु ईमानदारीपूर्वक कड़ी मेहनत निरन्तरता से करने पर सराहा एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें ई रिक्शा प्रदत्त किया एवं भविष्य में उनके व्यवसाय की सफलता हेतु उन्हें हार्दिक शुभकामनायें दीं. इसके साथ ही महापौर ने उत्तर विधायक एवं अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष सहित निःशक्तजन व्यवसायी श्री रामसेवक को 5000 रूपये की नगद आर्थिक सहायता गुपचुप पानीपुरी ठेला व्यवस्थित कर व्यवसाय वृद्धि करने सराहते हुए प्रदान की.