मुंबई : मुकेश अंबानी लाएंगे कश्मीर और लद्दाख के लिए आएंगी कई सौगातें. यह बात उन्होंने सोमवार को वार्षिक आम बैठक में कही. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने 42वीं सालाना बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में जो जवान शहीद हुए थे, उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च कंपनी उठाएगी।
मुकेश अंबानी लाएंगे कश्मीर और लद्दाख के लिए आएंगी कई सौगातें . अंबानी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की अपील पर हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हें। प्रधानमंत्री के विजन को देखते हुए हमारी कंपनी ने वहां निवेश करने का निर्णय किया है। इसके लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो इसपर काम करेगा। आप देखेगें की आने वाले महीनों में हम जल्द ही वहां निवेश को लेकर अपनी योजना के बारे में बताएंगे।’
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने घोषणा करते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च कंपनी उठाएगी। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था। उन्होंने कहा, ‘पुलवामा के शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए हम उनके बच्चों की शिक्षा और परिवार की आजीविका की जिम्मेदारी उठाएंगे।’
अंबानी ने यह भी कहा कि देश में पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था संभव है और रिलायंस इसमें बड़ी भूमिका निभाएगी। वार्षिक आम बैठक के दौरान जियो फाइबर वेलकम ऑफर पेश किया जिसके तहत ग्राहकों को जियो के मौजूदा नंबर से ही जियो गीगा फाइबर का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा जियो फॉर एवर प्लान के साथ ग्राहकों को फ्री में एलईडी टीवी और 4के सेट टॉप बॉक्स फ्री में मिलेगा। कंपनी ने इसका नाम जियो फाइबर वेलकम ऑफर रखा है। इसके अलावा जियो के ग्राहकों को फिल्म के रिलीज के दिन ही नई फिल्म को घर पर टीवी पर देखने का मौका मिलेगा।