कोविड़ हॉस्पिटल में निरन्तर ड्यूटी सेवा करते हुए 101 दिन बीना छुट्टी लिए कर रहे कोरोना मरीज ka ईलाज

covid hospital मैं निरंतर ड्यूटी सेवा करते हुए 101 दिन बिना छुट्टी लिए कर रहे कोरोना मरीजों का इलाज प्रयास कोविड सेंटर गुढ़ियारी में 101 दिन में 650 मरीज भर्ती हुए जिनमें से 620 मरीज को रोना के जंग जीत कर घर वापस जा चुके हैं अभी वर्तमान में 30 मरीज भर्ती हैं डॉ नरेश साहू प्रभारी अधिकारी के द्वारा पेश किया सेवा का मिसाल बिना छुट्टी लिए निरंतर ड्यूटी करता रहूंगा छत्तीसगढ़ से कोरोना महामारी मुक्त नहीं हो जाता निरंतर ड्यूटी करता रहूंगा अवकाश नहीं लूंगा युद्ध के समय सैनिक सीमा नहीं छोड़ते हैं उसी प्रकार मैं अस्पताल नहीं छोडूंगा सेंटर में मरीजों का प्रतिदिन सुबह शाम ऑक्सीजन लेवल बुखार बीपी शुगर जांच किया जाता है मरीजों का डिप्रेशन मरीजों को संगीत योगा के माध्यम से तनाव मुक्त मनोबल बढ़ाना मानसिक तनाव दूर करने का उपाय काउंसलिंग किया जाता है समय-समय पर महापुरुषों की जयंती मनाया जाता है महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू अब्दुल कलाम अंबेडकर एवं माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री कि लोकवाणी कार्यक्रम रेडियो के माध्यम से कंट्रोल रूम से मरीजों को सुनाया जाता है मरीज को नहीं लगता कि वह अस्पताल में है उसे लगता है कि वह घर पर हैं यहां अनेक रोगों से पीड़ित मरीज सेंटर पर आए थे जिनमें कैंसर टीबी हृदय रोग बीपी एचआईवी गर्भवती महिलाएं बच्चे Corona positive थे इनका सफल इलाज कर घर वापस जा चुके हैं Centre team डॉ नरेश साहू प्रभारी अधिकारी नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती कल्पना साहू mpw प्रदीप नायक प्रदीप पटेल छबीलाल देवेंद्र रूपनारायण pharmacist पूजा रानी शर्मा अंतरा वर्मा एनएम ममता वर्मा पुष्पा विश्वास किरण वर्मा आदि

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *