वहीं किसानों के समर्थन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम अपने विधायक नेता और कार्यकर्ताओ के साथ राजधानी के हदय स्थल जय स्तम्भ चौक टैक्टर से पहुंच कर जन समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने कारोबारियों से उनका व्यवसाय बंद करने की अपील की है साथ ही अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है अन्नदाताओं के सम्मान में, कांग्रेस पार्टी मैदान में कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया है।
किसानों द्वारा किये जा रहे बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम रायपुर के विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी और पार्षद सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर जान समर्थन मांग रहे है।
किसान ख़ासतौर से इस बात पर ज़ोर देते हैं कि नई व्यवस्था में मंडी और एमएसपी (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) प्रणाली ख़त्म कर दी जाएगी और सरकार उनसे गेहूं और चावल लेना बंद कर देगी।
उन्हें ख़तरा इस बात से है कि उन्हें अपना माल प्राइवेट कंपनियों और बड़े कॉर्पोरेट घरानों को बेचना पड़ेगा जो उनका शोषण कर सकते है। लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें यक़ीन दिलाया है कि ये प्रणाली चलती रहेगी और किसानों को चिंता करने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है।