सिंधी समाज द्वारा राष्ट्रीय लेवल पर सिंधी समाज को गठित किया जा रहा है जहां छत्तीसगढ़ की टीम घोषित की गई जिसमें राष्ट्रीय सिंधी मंच के संस्थापक अध्यक्ष रोशनलाल उत्तवानी जी उपाध्यक्ष दर्शन कुकरेजा जी राष्ट्रीय महासचिव नरेश गांगुली जी और राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ की सपना कुकरेजा ने टीम को चुनने में और समाज को जोड़ने के लिए अपने कार्यकाल खत्म होने के अंतिम समय में दर्शन कुकरेजा, नरेश गांगुली, सपना कुकरेजा ने सामाजिक दाइत्व मेहनत कर पूर्ण किया जिसमें अध्यक्ष श्री गुरमुखदास वाधवा (राजनांदगांव) से
चार उपाध्यक्ष श्री मोहन भोजवानी जी (मुंगेली)
श्री गुरमुखदास (जगदलपुर)
श्री राजा मखीजा (राजनंदगांव) महासचिव श्री पहलाज खेमानी (रायपुर) सचिव श्री राजकुमार मंजर (रायपुर)
सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती साक्षी खटवानी (दल्ली राजहरा )
मीडिया प्रभारी श्री गुरमीत सिंह गेहानि (टिल्डा)
प्रदेश प्रवक्ता गिरीश रजानी (राजिम)
राज्य संगठन मंत्री श्री अमर गिद्वानी रायपुर
विधि सलाहकार श्री अमर गुरबक्सनी जी (रायपुर) कार्यकारिणी में भिलाई की श्री मोनिका जयसिंघानी, प्रकाश वाधवा, संजय पोटानी(खैरागढ़)अर्जुनदास लखानी (धमतरी), वीजय कारा (तखतपुर)श्री राजकुमार ज्ञानचंदानी (कोरबा )
श्री राजेश छाबढ़िया जी (भाटापारा) डी डी आहूजा जी (बिलासपुर )श्री गुलाब कुकरेजा जी (दल्ली राजहरा) श्रीरोशन सचदेव जी (बिलासपुर) राष्ट्रीय टीम में डॉ मनोहर लहजा श्री लक्ष्मीचंद गुलवानी,आनंद मदनानी (बसना) इस तरह हर जिले की टीम घोषित कर फिर शहरों में टीम घोषडा की तैयारी कार्यरत है।।