समाज सेवक लिये एक स्वर में समाज सेवको ने की पहल।

रायपुर। राष्ट्रीय सिंधी मंच एवं आर के फ्रेंड फॉरएवर मेमोरियल सोसाइटी के तत्वावधान में गत दिनों राष्ट्रीय सिंधी मंच की संस्थापक रोशन लाल अवानी, आनंद सदानी अध्यक्ष और दर्शन कुकरेजा उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव डॉ सपना कुकरेजा की अगवानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी झूलेलाल जी की आरती पूजा अर्चना के साथ की गई। इसके उपरांत अलग-अलग विषयों पर समाज के विशेषज्ञों और समाज सेवकों ने अपनी अपनी बातें रखीं। सर्वप्रथम महेश्वरा मेडिकल इंश्योरेंस की आवश्यकता पर बल देते हुए लोगों का मार्गदर्शन किया और जीवन की सुरक्षा के लिए सामूहिक रूप से जीवन को सुरक्षित करने के लिए सस्ता और सुलभ इलाज के लिए इंश्योरेंस पर किया, गुरमुखदास वाधवानी थैली सिमिया की जांच के लिए खास जोर दिया क्योंकि इसकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और लोग आज भी इन से अनजान है के लिए महा जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। कैलाश खेमानी ने हॉस्पिटलों में गोहिल और महंगी उपचार से लोगों को बचाने के लिए सस्ता और सुलभ उपचार कैसे उपलब्ध हो इस पर बात रखी और ₹100 प्रति घर के हिसाब से समाज के लोगों को सामने आकर स्वेच्छा से देने की बात कही जिससे विपरीत स्थिति में उनका इलाज सुलभ तरीके से किया जा सके। सुंदर बजाज ने ब्लड डोनेशन के सदुपयोग पर बल देते हुए कहा कि आज इसका दुरुपयोग हो रहा है ऐसे कुछ ब्लड डोनेशन और ब्लड बैंक है जिस पर आए दिन मामले सुर्खियों में बने रहते हैं इसलिए ब्लड डोनेशन करते समय जागरूकता और कड़े नियमों की आवश्यकता है। आनंद मदनानी ने कहा कि एजुकेशन हब वाली स्थलों पर बच्चों के लिए रहने खाने और शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो ऐसा हमें प्रयास करना चाहिए। अधिवक्ता अमर गुरबक्सनी ने कहा कि विवादों कि देश में तालाक और पारिवारिक विवाद आम हो गई है इसलिए अब लोगों को समाज के मार्गदर्शन की जरूरत है समाज का दायित्व है कि लोगों को कैसे बिखरने से बचाया जाए। डॉक्टर सपना कुकरेजा ने कहा कि जो लोग समाज में योगदान दे रहे हैं या उन्हें प्रोत्साहन की आवश्यकता है ना की आड़नगे बाजी की अक्सर देखा जाता है कि जो लोग तन मन धन से सेवा कर रहे हैं उन्हें कुछ लोग हतोत्साहित करने से बाज नहीं आते इससे समाज पर बुरा असर पड़ता है और हमें चाहिए कि हम एक स्वर में ऐसे लोगों की मदद करें। कार्यक्रम के दौरान संगठन के द्वारा लघु उद्योग को बढ़ावा देने के तहत एक जरूरतमंद को ₹15000 की सामग्री प्रदान की गई। और साथ ही वह रोजगार कर सके इसके लिए ठेले की व्यवस्था भी फ्रेंड फॉरएवर मेमोरियल सोसायटी द्वारा किया गया। दौरान प्रदेश के 27 जिलों में से 19 जिलों की प्रतिनिधि शामिल हुए साथ ही पंचायत के मुखी और पदाधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में बसना से आनंद मदनानी, गुरमुखदास वाधवा राजनांदगांव, डॉ मनोहर लहेजा, महेश रोहरा धमतरी, राजकुमार मंजर ,हीरा जगवानी अशोक भागवानी, मुखी लालवानी, संजय लालवानी, प्रहलाद खेमानी, सुंदर बजाज, दादा गुरदास तालरेजा,प्रकाश वाधवा,अश्विनी मिश्रा, सोनिया निजानी, प्रिया रमचंद, कविता नेभानी, अरोरा जी,विनीता मोटवानी, विशाखा गूरानी, प्रिया मोटवानी, निर्मल सचदेव,सहित कई लोग उपस्थित थे और अपना अनमोल सहयोग दिया ओर अपनी बात रखी।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *