आज बुधवार से सात दिनों के लॉकडॉउन चालू हो गया है मंगलवार की कलेक्टर एस भारती दासन जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये घरों पर ही रहे। राजधानी की सड़कों पर 1500 पुलिसकर्मी का पहरा रहेगा शहर के मोहल्लों की गलियों में निगरानी करने लॉकडॉउन के नियमो को तोड़ने वाले लोगो पर बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी ड्रोन और शहरो में लगे केमरे के माध्यम से लोगो पर नजर रखी जाएगी।। एवं महंगा समान बेचने वालों पर करवाई लॉकडॉउन पर अधिक दाम पर समान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी लोक खाद्य विभाग के हेल्प लाइन नबर -0771 2882113 पर इस संबन्ध में शिकायत कर सकते है।