जिला मुख्यालयों में कांग्रेस दफ्तर निर्माण और जिला कांग्रेस कार्यकारिणी गठन के साथ-साथ केन्द्र सरकार के गरीब कल्याण योजना से प्रदेश को जोड़े जाने की मांग के विषय में हुई चर्चा
रायपुर/04 जुलाई 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों के साथ बैठक कर जिला मुख्यालय में बनने वाले कांग्रेस दफ्तर भवन निर्माण के संबंध में चर्चा की। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती 20 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की उपस्थिति में वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के 22 जिला मुख्यालय में कांग्रेस भवन निर्माण की शिलान्यास कराने पर भी विचार किया गया। इस दौरान केन्द्र सरकार के गरीब कल्याण योजना से छत्तीसगढ़ को जोड़े जाने के संबंध में, जिला एवं शहर कार्यकारिणी गठन, बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों और बढ़ती महंगाई पर चर्चा एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के दौरान जनहित में किये गये कार्यो को जन-जन पहुंचाने सहित अन्य संगठनात्मक विषय एवं जिला एवं शहर अध्यक्षों के द्वारा बैठक में रखे गये विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला मुख्यालय में बनने वाले कांग्रेस दफ्तर के लिये पूर्व में हुये राजीव भवन के निर्माण की तरह ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ जनों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, गृहणियों, छात्रों से जन सहयोग लेने एवं निर्माण कार्य को पूरा करने की योजना विचार विमर्श हुआ। भाजपा के द्वारा सरकार पर झूठे, मनगढ़ंत तथ्यहीन आरोप लगाकर की जा रही जन-जन को गुमराह करने की राजनीति का हर स्तर पर सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सअप, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर कड़ा जवाब देने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिग एवं कोविड-19 के बचाव के उपायो का पालन किया गया।