नवीन मछुवा नीति को अंतिम रूप देने 5 वीं बैठक संपन्न
नवीन मछुवा नीति को मूर्त रूप देने शासन द्वारा अधिकृत अशासकीय सदस्य मा. श्री एम. आर. निषाद जी जगदलपुर की अध्यक्षता में अशासकीय सदस्य श्री राजेन्द्र धीवर बिलासपुर, श्री सबलू राम निषाद राजनांदगांव,श्री कांशीराम निषाद दल्ली राजहरा,श्री नंदकुमार निषाद रायपुर, श्री दिनेश फूटान रायपुर,श्री नरेश निषाद रायपुर तथा शासन द्वारा अधिकृत शासकीय सदस्यों की आज आवश्यक बैठक रखी गई थी।छत्तीसगढ के सभी मछुवारा समाज के अध्यक्षों एवं जागरूक सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों एवं तर्कों पर विचार विमर्श कर समाज हित में निर्णय लेते हुए नवीन मछुवा नीति को अंतिम रूप देकर जानकारी शासन प्रशासन को सौंप दी गई है।नवीन मछुवा नीति के संदर्भ में यह पांचवी और अहम बैठक थी।तथा आज कृषि एवं मत्स्य पालन मंत्री मा. रविन्द्र चौबे जी से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौप कर मांग की गई कि *विरांगना बिलासा केंवटीन मत्स्य पुरस्कार* अब मछुवा समाज के ही सदस्य या समिति को दी जाये।पूर्व मछुवा नीति मे त्रुटियों के कारण शासन द्वारा तय पैमाने मे मछुवा समाज खरा नहीं उतर पाता था।जिसके कारण मछुवा समाज को इस पुरस्कार से वंचित होना पड़ता था।
मा. मंत्री जी से कर्वधा मत्स्य महाविद्यालय मे मछुवा समाज (केंवट,ढीमर,भोई,कहांर,कहरा,मल्लाह)के विद्यार्थियों के लिये 25% सीट आरक्षित रखने की भी मांग की गई ।पूर्व मे यहां 5% सीट केवल मत्स्य पालक (फिशरमैन) के लिये आरक्षित था।नवीन मछुवा नीति के लिये आमंत्रित सुझावों में इन दोनों मांगों पर भी मछुवारा समाज से सुझाव एवं विचार आये थे। किन्तु नवीन मछुवा नीति में लागू नहीं होने के कारण पृथक से मांग की गई।प्रतिनीधि मंडल द्वारा सौंपी गई इन मांगों पर माननीय मंत्री जी ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।
जयराम धीवर