बाइकर्स गैंग के खिलाफ आई मोहल्ले की महिलाये ।महिलाओं ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई है कि पिछली शिकायत के चलते बीती रात बाइकर्स गैंग ने उनके घर पर और दरवाजो पर हमला किया जिस पर मोवा थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने कोई कार्यवाही नही की लेकिन आज महिलाओ ने पार्षद विश्वादिनी पांडेय को पूरी जानकारी देने पर पार्षद ने थाना पहुच कर एवं जिनके साथ गली गलौच किये उन महिलाओं ने भी पार्षद के साथ थाना पहुँच कर शिकायत की । शिकायत दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी ने इस मामले को नया मोड़ देते हुए मीडिया से कहा धर्मसमर्दियता का मामला बताया था। थाना प्रभारी गावड़े ने इस मामले को पूरी तरह मुस्लिम और हिन्दू धर्म से जोड़ते हुय यह कहा कि यह सिर्फ विहकल मामला है। जिस पर केवल पंचनामा और चालन देकर गाड़ी जप्ती की जा सकती है ।बाइकर्स गैंग के खिलाफ अब्य तक पॉलिस अब्य तक शांत बैठी है। इस मामले में महिलाओं ने थाना प्रभारी को कॉल किया और थाना प्रभारी ने काफी उखड़ी हुई भाषा का प्रयोग किया। जिस पर पार्षद एवं महिलाओ ने आकर बातचीत की ।