डॉ सपना कुकरेजा राष्टीय महासचिव मनोनीत लॉकडाउन में सेवा के लाय सामझ को जोड़ने की कोशिश

डॉ. सपना कुकरेजा राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत
लॉकडाउन में सेवा के साथ समाज को जोडऩे की कोशिश
रायपुर। लॉकडाउन के दौरान वीडियो कांफ्रसिंग के जरिए ङ्क्षसधी समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सिंधी समाज का गठन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ से प्रमुख रूप से समाज सेवी डॉ. सपना राजकुमार कुकरेजा को महासचिव मनोनीत किया गया। उनके मनोनयन से समाज व अन्य समाज सेवी संगठनों के अलावा राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी बधाई दी है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय सिंधी मंच ने पूरे भारत के हर राज्य में एक और कमेटी जिसमें हर राज्य के शहर गांव के लोग को लेकर 21 सदस्य राष्ट्रीय टीम बनाई गई। और समाज को एक माला में पिरोने की कोशिश की गई। लगातार 80 दिनों से दिन-रात वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग कर लोगों की राय जानकर समाज में जूझते लोगों की समस्याओं को रूबरू होकर उन्हें एक साथ विश्वास में बांधने की कोशिश की और शहर की जानी-मानी समाजसेवी का डा. सपना राजकुमार कुकरेजा ने बताया और अपने पति की इच्छा को पूर्ण करने के लिए लाकडाउन में लोगों की मदद के साथ समाज को जोडऩे की प्रक्रिया भी जारी रखी। जिसमें समाज के भोपाल के संस्थापक रोशनलाल उतमानी ने राष्ट्रीय सिंधी पंचायत मंच की स्थापना की पहल की। राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद सबधाणी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पदाधिकारियों में अस्थायी कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनलाल उत्तवानी, राष्ट्रीय सलाहकार श्रीचंद सुंदरानी (सीजी) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शन कुकरेजा भोपाल, दीपा टेकवानी, अहमदाबाद गुजरात, किशोर दतवानी, देहली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदीराम राघानी राजस्थान जयपुर, राष्ट्रीय महासचिव नरेश गांगुली,हरीश तलरेजा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ सपना राजकुमार रायपुर (सीजी,) विमल परयानी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, सिम्मी जसवानी, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की शोभा भाग्य जी, मीडिया प्रभारी महेश गुरदासनी बॉम्बे, सह मीडिया प्रभारी कशिश वाधवा, कार्यकारणी सदस्य रमेश सुन्दरानी, सागर हितेश होतचंदनी आनंद गुजरात, रीना जबरानी जी इंदौर, मनोहर लाहेजा छत्तीसगढ़, ओम प्रकाश अटवानी उत्तरप्रदेश, महेश रोहरा धमतरी छत्तीसगढ़, संतोष खत्री धुलिया महाराष्ट्र, गुरुमुखदास वाधवा छत्तीसगढ़, जय प्रकाश बेलानी नागपुर महाराष्ट्र इनको सम्मिलित किया गया है। और विशेष मनोनीत जिम्मेदारी सिर्फ (पद)111 रास्ट्रीय सिंधी कोर कमेटी में जिस दिन बैठक किसी भी प्रदेश में होगी उस प्रथम रास्ट्रीय बैठक में लोकतांत्रिक तरहे से रास्ट्रीय नेतृत्व के लिए 21 सदस्य राष्ट्रीय टीम को चुना गया एवम् कौर कमेटी राष्ट्रीय सिंधी मंच प्रदेश प्रभारी अमर दास खट्टर कौर कमेटी टीम सदस्य रमेश मिघानी रायपुर, महेश रोहरा, धमतरी, महेश मोटलानी राजनांदगांव,गुरमुख दास नानकानी जगदलपुर, घनश्याम भक्यानी भिलाई,संजय मोहननी दुर्ग, राजकुमार ज्ञानचंदानी, कोरबा, डीडी आहूजा बिलासपुर, मनोहर गेहानी तिल्दा, आनंद कुमार मदनानी बसना, सहित कई लोग संगठन में शामिल किए गए।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *