कोविड 19 के चलते तीन महीने से लगातार अपनी जान जोखिम की परवाह न करते हुए बूढीमाई महासभा ने घर ,गली ,बस्ती जाकर किया लोगो की मदद एवं राशन वितरण का कार्य।

आज दिनांक7/6/2020जय बुढ़ी माँ* *गाड़ा महासभा द्वारा कोविड-19 करुणा वैश्विक जैसी महामारी लाकड़ौन के दौरान आपदा में आपके द्वारा इस संकट की घड़ी में लोगों को बीच में जाकर* *करोना जैसे बीमारी वेरियस कि जैसे भूमिका निभाते हुए जनता के बीच मोहल्ले गली बस्ती में जाकर सेवा प्रदान की इस साहसिक कार्य* *एवं लगातार 3 महीने से यह सभी लोग समाज के प्रतीक कोरोना वायरस जैसे बीमारी के बीच भूमिका निभाते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कर के पूरे समाज के लिए इस साहसिक कार्य किए ऐसे युवा युक्ती को एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए गाडॉ समाज के लोग जय बूढ़ी माँ गाडॉ महासभा के द्वारा सम्मानित किया* *जिसमें जय बूढ़ी मां गाडॉ महासभा के अध्यक्ष अभिमन्यु नायक जी के द्वारा एवं उनके संगठन के लोग द्वारा एवं रायपुर लगभ 70 वार्डों में लगातार 3 महीने तक वह कार्य कर रहे थे वह है सब्जी भाजी चावल दालआदि गरीब लोग के यहां पहुंच सेवा करते थे वहअपनी जान जोखिम में रहकर कर रहे वह भाग्यशाली व्यक्ति* *प्रदीप छत्रिय माध्व छुरा जीतू सागर श्याम सिक्का देवराज महानंद शीला टांडी ऐसे लोगो गाड़ा समाज द्वारा ऐसे सराहनीय* *कार्य करने वाले को जयबुढ़ी में गाडॉ महासभा ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित चीन एवं प्रमाण पत्र देकर उनकी हौसला बुलंद की जिसमें जयबुढ़ी माँ गाडॉ महासभा के अध्यक्ष अभिमन्यु नायक जी उपाध्यक्ष तिनाथ जगत जितेन्द्र निहाल शंकर ताड़ी अगस्ति सोनी जी युवा अध्यक्ष* *वैष्णव भतरिया जिला अध्यक्ष राधे नायक कोषाध्यक्ष पीतम सुना रसीद विजय सिक्का दीपक दिप महिला मंडल अध्यक्ष पूणिमा सोना प्रति छत्रिय आदि उपस्थित थे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *