हथिनी की मौत पर देशभर में गुस्सा
केरल में हथिनी की मौत पर पूरे देश में लोगों में नाराजगी है। मामले में संज्ञान लेते हुए केंद्र ने भी राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि पिछले दिनों पलक्कड़ में एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खा लिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। हथिनी की मौत पर उठती आवाज के बीच वन विभाग ने जांच शुरू कर दी गई है। हथिनी के कातिलों को पकड़ने के लिए एसआईटी टीम भी गठित की गई है।
इसी तारतम्य में अखिल भारतीय भ्रस्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संस्थान की राष्ट्रीय विधि सलाहकार सुश्री पायल पोपटानी ने कहा गर्भवती हथिनी की हत्या समाज एवं इंसानियत को शर्मसार किया है।इस प्रकार की घटना आगे कभी ना हो इसके लिए कड़ा कानून बनाया जाए।मानव अधिकार इस घटना का विरोध करती है और बहुत ही कड़े कानून की मांग के साथ उस व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग करती है।
संस्था की राष्ट्रीय सचिव एवं विधि सलाहकार सुश्री पायल पोपटानी एवम प्रदेश अध्यक्ष मधु हरपाल तथा सुधा बाग,चम्पा साहू,अनु,ईश्वरी साहू,सीमा मसीह ने विरोध किया।