रा यपुर:::
*सीटू के स्वर्ण जयंती पर फाहराए झंडे, बनाई मानव श्रृंखला : शासक वर्ग के आक्रमणों के खिलाफ मजदूरों की एकता को और मजबूत किए जाने का लिया संकल्प*
पूरे छत्तीसगढ़ में सैकड़ों स्थानों पर सीटू के स्थापना के 50 साल पूरे होने पर मजदूरों ने फहराया सीटू का लाल झंडा और शासक वर्ग के तमाम आक्रमणों व षड्यंत्रों को परास्त करने मजदूरों को जाति, धर्म के आधार पर बांटने वाली सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मजदूरों को एकजुट करने आगे बढ़ने का संकल्प लिया । रायपुर में पुलिस लाइन , नूरानी चौक, खदान बस्ती, रामनगर में सीटू कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला का निर्माण कर देश के सबसे जुझारू और संघर्षशील केंद्रीय मजदूर संगठन सीटू का स्थापना दिवस मनाया. प्रदेश के भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, राजहरा, धमतरी,कोरबा, बिलासपुर, कोरिया, सरगुजा, रायगढ़ सहित अन्य स्थानों में भी सीटू से संबद्ध युनियनों ने अपने कार्यस्थलों, दफ्तरों, मजदूर कालोनियों मे झंडा फहराया इसके अलावा बड़ी संख्या में मजदूरों ने जिनमें प्रवासी श्रमिक भी शामिल हैं अपने-अपने घरों मे परिवारिक सदस्यों के सहयोग से सीटू का झंडा लगाया. राज्य के औद्योगिक जिलों में तीन सौ से अधिक जगहों पर भी शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर
तालाबंदी के नियमों का पालन करते हुए अपनी सीमित उपस्थिति के साथ बिना टच किए मानवश्रंखला बनायी गयी और मजदूर आंदोलन में सीटू की एकता और संघर्ष के 50 साल के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए अपने श्रम से देश के लिए अकूत धन पैदा करने वाले मजदूर वर्ग को जिसे शासक वर्ग हाशिये पर धकेलने की साजिश कर रहा है उस मजदूर वर्ग को देश के मुख्य एजेंडे मे वापस लाने का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में कोयला, स्टील,फार्मा , बालको, लौह-अयस्क और खदानों के मजदूरों के अलावा परिवहन, निर्माण, बीडी उधोग के श्रमिक सेल्स प्रमोशन इंपलाईज, स्कीम वर्कर ( आंगनबाड़ी, मध्यान्ह भोजन के मजदूर – कर्मचारियों, बीमा कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.