*महिला प्रवासी श्रमिकों को किया सैनिटरी पैड वितरित*
ग़ौरतलब हो कि जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल जो पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित संस्थान है. प्रवक्ता संध्या गुप्ता ने बताया कि मुश्किल की कोरोना महामारी की घड़ी में जहाँ हम प्रवासी मजदूरों को खान पान एवं शरण दे रहे हैं जो कि अति सराहनीय है वहीं हम प्रवासी महिला मजदूरों की एक अत्यंत आवश्यक जरूरत को नजरअंदाज़ कर दे रहे हैं जो कि महवारी के दौरान उनकी स्वच्छ सेनिटेरि नैपकिन की है। जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल कि महिलाओं ने इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए उनके बीच सेनेटरी पैड वितरित करने की पहल की बदौलत अब महिला प्रवासी मजदूरों को अपनी राह पर आने में अधिक मदद मिली है। शहर के मुख्य चौक चौराहे, बस स्टॉप, रेल्वे स्टेशन आदि जैसी जगहों पर आज और आने वाले कुछ दिनों तक मजदूर महिलाओं को यह पैड वितरण किया जाएगा। हम अगले कुछ दिनों में शहर में अन्य क्षेत्रों में नैपकिन का वितरण भी करेंगे जिससे अधिक से अधिक संख्या में महिला प्रवासी कामगारों को यह उपलब्ध हो सके। यह पहल जे सी आई वामा कैपिटल की अध्यक्षा शीतल उपाध्याय, सचिव आरती रुपरेला और अन्य सदस्यों की सहभागिता के साथ किया जा रहा है जिसमें ये महिलाएँ अपनी स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी सावधानियों और सोशल डीसटेनसिंग को ध्यान में रखते हुए अन्य प्रवासी महिलाओं की भी सहायता कर रहीं हैं ।