स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से किया मोदीजी और बघेल जी का आभार.

इस संकट के समय में जब हम सब अपने परिवाजनों के साथ घर पर सुरक्षित बैठे हैं वहीं हमारे माननीय नेता हमारी ऊर्जा बनाए रखने के लिए हर मुमकिन प्रयत्न कर रहे हैं। जिनके नीति – नियमों की वजह से हमने कोरोना के संक्रमण पर काबु पाया उनका धन्यवाद करने हेतु, जे सी आई रायपुर वामा केपिटल ने एक और शानदार ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें न सिर्फ छत्तीसगढ़ प्रदेश भर से, ब्लकि पूरे देश और विदेश से भी प्रविष्टियां आयीं. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य रहा की हम एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए घर में ही रह कर उनके आभार प्रकट करने हेतू अपने शब्दो को स्लोगन में पिरो कर उनका आभार प्रकट करें और उनके सेवा के लिए उनको सलाम करें। हमारे सशक्त लीडर, देश के प्रधान सेवक माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और हमारे प्रदेश के प्रधान सेवक माननीय श्री भूपेश बघेल जी, जो इस मुश्किल घड़ी में सबका उत्साह वर्धन कर रहे हैं, दिन रात काम करके सभी नागरिकों की हिम्मत बढ़ा रहे हैं, हम भी उनका धन्यवाद करें। इसी उद्देश्य से जे सी अाई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दुनिया भर से ढाई सौ से भी ज़्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर इसे एक सफल अभियान बनाया। जे सी अाई वामा कैपिटल के सीनीयर जजिंग पैनल के लिए भी परिणाम घोषित करना काफ़ी कठिन रहा।*आभार स्लोगन प्रतियोगिता* में देश विदेश से बहुत सारे इंट्री आने पर पुरस्कार को दो श्रेणी में हमने विभाजित किया है पहली श्रेणी में जिन्होंने केवल प्रधानमंत्री जी को आभार देते हुए स्लोगन भेजा है उन्हें और दूसरी श्रेणी में प्रधानमंत्री जी के साथ हमारे राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री जी को भी आभार देते हुए स्लोगन भेजा है उन्हें रखा गया है इसके साथ ही कुछ सांत्वना पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं इस प्रतियोगिता में कुल 250 से ज्यादा लोगों का स्लोगन प्राप्त हुआ है।

सभी विजेताओं को ढेरों बधाइयाँ💐💐👏👏

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *