रायपुर पंडरी गांधी नगर के नागरिक गण बच्चों के साथ किया करोड़ो वर्ष पुरानी परंपरा से रचाई शादी शानिवार को चुलमाटी का कर्यक्रम सम्पन्न कर कल रात्रि में बारात गुड्डे की लेकर गुड़िया के घर पहुचे बच्चे बुजुर्ग बरती बैजे गाजे एवं बॉक्स बजाकर नाचते हुए बारात गय ।गुड्डे की तरफ से बीना ,ज्योति, नोमित , शांति साठे, विभा साठे और गुड़िया के तरफ से बबीता , पदमनी ,हेमा, सरिता , और सागर साहू ने बारातियों का स्वागत हार तिलक लगाकर किया पार्टी में बरातियों को पहले सेनेटाइजर से हाथ धुलवाकर भेल एवं मिठाई खिलाई साथ मे भजिया खिलाकर गुड़िया को बिदाई दी दहेज में मास्क और सेनेटाइजर के साथ बच्चों के किचन आयटम और गुड़िया के कपड़े दिये। बारात लौटने के पश्चात आज शाम गुड़िया की चौथिया जायगी गुड्डे के घर आज पार्टी में पुलाव और भजिया चटनी खिलाया जायगा ।