5 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव बलौदाबाजार में आयोजन,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि

बलौदाबाजार: 5 नवंबर – छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव-2024 का जिला स्तरीय समारोह बलौदाबाजार में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन शाम 6 बजे से पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में होगा, जिसमें जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे।

 

इस समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रहेगी, जिनमें रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जांजगीर-चाम्पा के सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक इंद्र साव (भाटापारा), संदीप साहू (कसडोल), कविता प्राण लहरे (बिलाईगढ़) शामिल होंगे। इसके अलावा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा (भाटापारा) और डॉ. सनम जांगड़े (बिलाईगढ़), जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा और छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा भी इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे।

 

राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका कविता वासनिक अपने सुरों से कार्यक्रम को सजीव बनाएंगी। इसके साथ ही, दुलदुला की संस्था ‘रंगोली’ के मनहरण साहू एवं उनके साथी, करमदा की लोक सांस्कृतिक संस्था ‘झाँपी’ के मणिसिंह ठाकुर एवं साथी, तथा कोहरौद के ‘बाबा के दीवाना’ पंथी पार्टी के मनोज मार्कण्डेय एवं साथी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त, स्कूली बच्चों द्वारा भी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।

 

इस अवसर पर विभागीय उपलब्धियों पर आधारित करीब 21 आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे, जो छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाएंगे। साथ ही, विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इस अवसर पर लाभान्वित किया जाएगा।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *