परिवहन विभाग में सड़क से लेकर दफ्तर तक सिर्फ चल रही वसूली

रायपुर(Raipur) 05 नवंबर 2024: परिवहन विभाग में लाइसेंस बनाने गए युवाओं से 1000 रु. मांगने वाला वीडियो वायरल होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद परिवहन विभाग सड़क से लेकर दफ्तर तक आम जनता और वाहन चालकों से सिर्फ वसूली कर रही है। परिवहन दफ्तर में लाइसेंस, फिटनेस, नाम ट्रांसफर, परमिट लेना हो, नया वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाना हो कितना भी ऑनलाइन दस्तावेज जमा करा दो जब तक परिवहन विभाग के अधिकारियों को चढ़ावा नहीं चढ़ाओगे तब तक काम नहीं होगा। परिवहन विभाग के अधिकारी सिर्फ दफ्तर में ही वसूली नहीं करते हैं बल्कि सड़क के किनारे गाड़ी लगाकर ट्रांसपोर्टर और छोटे हल्के वाहनों से भी मोटी रकम की वसूली करते हैं। बाकायदा इसके लिए एक गैर सरकारी दफ्तर भी अनुपम नगर में बनाया गया है, जहां हफ्ता और महीना पहुंचाना पड़ता है और यह सब भाजपा सरकार के संरक्षण में हो रहा हैं।

 

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के 15 साल के शासनकाल के दौरान पूरा प्रदेश ने देखा है किस प्रकार से ट्रांसपोर्ट वाहन चालको से वसूली के लिए बाकायदा टोकन बनाया गया था, जिसका भंडाफोड़ भी हुआ था। वही स्थिति फिर प्रदेश में निर्मित हो गई है, हर तरफ सिर्फ वसूली दिख रहा है।

 

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास में है उसके बावजूद आम जनता को किस प्रकार से लूटा जा रहा है। अधिकारी आम जनता से जो पैसा मांगते हैं, उसे ऊपर तक पहुंचाने की बात कहते हैं। स्वाभाविक बात है परिवहन विभाग में अधिकारी बेझिझक वसूली करते हैं क्योंकि उनको पता है उनके संरक्षक कौन है। परिवहन विभाग ही नहीं हर विभाग में इस प्रकार से वसूली चल रही है बिना लेन-देन का कोई काम नहीं हो रहा है।

 

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *