दक्षिण में 80,000 से अधिक महिलाओं को नहीं मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ

रायपुर(Raipur) 07 नवंबर 2024:  प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल बताएं दक्षिण विधानसभा के 80,000 से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है? विधानसभा चुनाव के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने हजारों की तादाद में महिलाओं से महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाए थे और उनका वोट लिए थे और विधायक बनने के बाद जिन महिलाओं ने फार्म भरा था उनकी सुध नहीं लिये। दक्षिण विधानसभा में 1,37,717 महिला मतदाता है और महतारी वंदन योजना का लाभ मात्र 20 प्रतिशत से कम महिलाओं को मिल रहा है।

 

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान सभी महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देने एवं 500 रु में घर-घर रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। 11 महीने से अधिक समय सरकार बने हो गया है दक्षिण विधानसभा के महिलाओं को न तो 500 रु में रसोई गैस का सिलेंडर मिला है, न ही सभी महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है भाजपा चुनाव के दौरान जुमला सुनाकर जनता को ठगने का काम करती है और सत्ता मिलने के बाद आम जनता को ठेंगा दिखाती है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में जनता भाजपा के वादाखिलाफी, विधायक की धोखेबाजी के खिलाफ मतदान करेगी और कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा को जीतायेंगे।

 

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *