इन नंबरों पर कर सकते है डायल ।

जरूरत पड़ने पर 100 या 112 नंबर डायल कर ले सकते हैं मदद: डीजीपी

रायपुर 25 मार्च 2020। डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने नागरिकों से अपील की है कि लॉक डाउन की अवधि में नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 100 नंबर या 112 डायल कर सहायता मांग सकते हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल आपकी सहायता की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर डायल कर सहायता ले सकते हैं।
श्री अवस्थी ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि लॉक डाउन की स्थिति में पुलिस के साथ सहयोग करें। पुलिस बल इस संकट की घड़ी में आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात है। आपका घर पर ही रहना आपकी सुरक्षा के साथ – साथ पुलिस के लिए बड़ा सहयोग होगा।
छत्तीसगढ़ पुलिस इस आपात स्थिति में आपके सहयोग के लिए तत्पर है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि लॉक डाउन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही घर से बाहर निकलें। नागरिक आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के समय दुकानों में अनावश्यक भीड़ ना लगायें और एक दूसरे से पर्याप्त दूरी पर ही खड़ें हों।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *