रायपुर(Raipur)09 नवंबर 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन जनसभाये, चंगोराभाठा, कुशालपुर एवं सिविल लाईन में किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पुरानी बस्ती में जनसंपर्क किया तथा सिविल लाईन वार्ड श्याम नगर में जनसभा को संबोधित किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दक्षिण उपचुनाव को लेकर 13 तारीख को वोटिंग होना है 13 तारीख को जब वोट होगा तो दक्षिण विधानसभा को नया विधायक मिलेगा। क्योकि 34 साल से एक विधायक ही जीतता रहा और कुछ काम नहीं हुआ। लेकिन जनता अब बदलाव चाहती है इस बार बदलाव का लहर चल चुका है और इस बदलाव के लहर को दुनिया की ताकत नही रोक सकती। आप सभी का आर्शीवाद कांग्रेस पार्टी के लिये है। 10 महीने हुये इस सरकार को लेकिन छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक और रायपुर अपराध का गढ़ बन गया है। रायपुर में दिन दहाड़े गोली चलती है और बलौदाबाजार में कलेक्टर और एसपी आफिस जला दिये गये। कलेक्टर और एसपी दरवाजे के पीछे से भाग जाते है। कवर्धा के लोहारीडीह में तीन साहू समाज के लोगों की हत्या हो जाती है। एक को फांसी में टांगकर मार दिया जाता है उनकी बेटी कहती है कि यह हत्या है और सरकार कहती आत्महत्या है। यह घटना सरकार की लापरवाही को उजागर करती है। सूरजपुर में जिला बदर व्यक्ति दिन दहाड़े हत्या करके चला जाता है बलरामपुर में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है और कह रहे थे कि बाथरूम में फांसी लगा लिया ऐसी हो ही नही सकता। पुलिस प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। सरगुजा में दिन दहाड़े लूट हो जाता है और मुख्यमंत्री के गृह जिला जशपुर में गोली चलता है और प्रदेश का सबसे बड़ा जेल रायपुर सेन्ट्रल जेल के पास गोली चलता है यह सरकार का हाल है। दीपावली के 5 दिन के अंदर 9 हत्या हो जाता है। बस्तर से पढ़ने आये छात्र की चाकू मारकर हत्या हो जाता है। रायपुर सुरक्षित नही है, रायपुर अपराध का गढ़ बन चुका है। सबसे जरूरी यह है कि अपराध को रोकना है और आपका एक-एक वोट अपराध के खिलाफ होगा। महतारी वंदन के नाम पर सरकार को सत्ता मिली। लेकिन चुनाव जीतने के बाद आधे लोगों को इस योजना का लाभ मिला और जिसको लाभ मिल रहा है उसको भाजपा के नेता धमकाने का काम कर रहे कि हमे वोट दो नही तो इस योजना का पैसा नही मिलेगा। भाजपा के नेता चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किये थे लेकिन चुनाव जीते ही वादों को भूल गये। 500 रू में गैस सिलेण्डर देने का वादा किये थे यह भी भूल गये।
चार साल जब बीत जायेगा तब पांचवे साल गैस सिलेण्डर देंगे और बोलेंगे हमने वादा पूरा किया लेकिन जनता समझदार यह भाजपा के बातों में आने वाली नही है। भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओें को धोखा देने का काम किया, युवा मंत्रियो के बंगले के बाहर नौकरी के लिये आंदोलन कर रहे तो मंत्री लोग घर से बाहर नही निकल रहे है। इसलिये दक्षिण की जनता परिवर्तन करेगी, दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे पहला भाजपा का प्रत्याशी सुनील सोनी जो महापौर और सांसद रह चुके है लेकिन सबसे निष्क्रिय सांसद रहे है। दूसरी तरफ हमारी पार्टी ने आकाश शर्मा को टिकट दिया और टिकट मिलते ही उन्होंने सुनील सोनी से प्रश्न किया कि आपके शासनकाल के कोई भी तीन कार्य गिना दीजीये लेकिन उन्होंने तीन काम भी नही गिना पाया। एक तरफ निष्क्रिय चेहरा है और दूसरी तरफ युवा और सक्रिय चेहरा है। हमारा प्रत्याशी आकाश शर्मा चुनाव जीतेगा। आपका काम के लिये स्वतंत्र व सक्षम रूप से जब चाहे तब आपका काम कर सकता है। दक्षिण विधानसभा में इसलिये बदलाव है। दक्षिण विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल 500-500 रू., एक-एक साड़ी, पैरपट्टी के साथ और कंबल बांट रहे है। इस समय वोट कांग्रेस को देना। मुझे पूरा भरोसा और विश्वास है इस समय कांग्रेस को वोट मिलेगा। युवा साथी भी चाहता है, व्यापारी साथी भी चाहता है, माता-बहने भी चाहती है इस समय कांग्रेस को वोट देना। भारतीय जनता पार्टी का एक नारा चल रहा है। दूसरा नारा ये भी है मोहन भैया तुमसे बैर नहीं लेकिन सुनील सोनी को सुनील सोनी से खैर नहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता खुद लिख रहे है। इस समय भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी बदलाव चाहते है। इस समय सुनील सोनी जनता का पसंद नहीं हो सकता है। इस समय बदलाव करना है। इस समय 34 साल का कार्यकाल और इस समय 34 साल का इतिहास बदलने जा रहा है, दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी आकाश शर्मा इस समय जितेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि यह उपचुनाव बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के कारण हो रहा है। पहले वह भारतीय जनता पार्टी के मंत्री थे और भाजपा को बर्दाश्त नहीं हुआ तो मंत्री पद से हटा के लोकसभा का टिकट दे दिया और वह मंत्री पद से भी इस्तीफा नहीं देना चाहते थे लेकिन भाजपा के अंदर जो अन्दरूनी लड़ाई चल रहा है जिसके चलते वह मजबूरी में बृजमोहन अग्रवाल को इस्तीफा देना पड़ा और बृजमोहन अग्रवाल को सांसद बना के केन्द्र में भेज दिया गया। जिसके बाद यह दक्षिण विधानसभा का सीट खाली हुआ और वहां फिर से उपचुनाव हो रहा है। भाजपा के बहुत से नेता टिकट का मांग कर रहे थे। सबको दरकिनार कर के जो सबसे निष्क्रिय है जो कभी महापौर, कभी सांसद के लिये फिट कर देते है जो कोई काम के नहीं है उनको प्रत्याशी बना के भारतीय जनता पार्टी ने भेज दिया है। जब वह सांसद थे तब वह एक भी पैसा का काम नहीं किया और जब वे महापौर थे तब भी कोई उपलब्धि नहीं हुई। जो हाल प्रत्याशी के है वैसी ही हाल अभी सरकार के भी है। विष्णुदेव सरकार में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जितना भी योजना शुरू किये थे उन सभी योजनाओं को बंद कर रहे है। बिजली बिल माफी योजना के लाभ मिल रहा था वह बंद हो गया, हाट बाजार क्लिनिक योजना जिसमें दवाइयां मुफ्त में दिया जाता था उसको बंद कर दिया गया, राजीव युवा मितान के माध्यम से 50 रू. में घर पहुंच सेवा मिल रहा था 13 प्रकार के जैसे राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे अनेको काम को भाजपा की सरकार ने बंद करवा दिया। जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से नगर निगम में एक भी पैसा विकास के लिये नहीं दिये है, चाहे रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग भिलाई, महासमुंद हो कोई भी जगह विकास कार्य के लिये भाजपा के सरकार ने एक भी पैसा नहीं दिया। जो भी योजना पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चालू करवाया था सब को बंद कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ के मान और सम्मान को बढ़ाने के लिये जो राज गीत छत्तीसगढ़ के लिये घोषित किये थे जो हर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी के मूर्ती के स्थापना किये और हरेली, तीजा, कर्मा जंयती, छेरछेरा पुन्नी के त्योहार की छुट्टी घोषित किये और छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक की भी शुरूआत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में किया, जहां स्कूल के बच्चो के साथ-साथ 50 से 60 साल के सियान महिला भी फुगड़ी और कबड्डी खेलते थे और अच्छे से अच्छे आयोजन किया जा रहा था, जिसको भाजपा की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक को बंद कर दिया। विश्व आदिवासी दिवस की छुट्टी घोषित किये थे बड़े से बड़े आयोजन होते थे पूरे प्रदेश में उसको भी बंद कर दिया। जितने भी समाज है पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय जमीन दिये, भवन निर्माण करवाया और हरदीहा साहू समाज जहां कांदूल में 5 एकड़ जमीन साहू समाज को दिया गया। लेकिन भाजपा के सरकार ने जीतने भी समाज की पैसा स्वीकृत किये थे टेंडर को उसको निरस्त कर दिया गया। छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने का काम पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुआ। वर्तमान में राशन कार्ड जो मिल रहा है उसमें पांच किलो लिखा है जो चुनाव के वजह से 35 किलो दे रहे है और यह नगरीय निकाय और पंचायती राज चुनाव तक रहेगा जिसके बाद जो कार्ड में छपे पांच किलो उतना ही चावल दिया जायेगा। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में राशन कार्ड बनाने में कोई दिक्कत नहीं हो रहा था अब भाजपा की सरकार में नया राशन कार्ड बनवाना बंद कर दिया। भाजपा महतारी योजना के बात करती है जिसमें से कुछ महतारी को पैसा मिल रहा है और कुछ महतारी को पैसा नहीं मिल रहा है। आंगबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलन में है पैसा नहीं मिलने के कारण और शिक्षक आंदोलन में भर्ती प्रक्रिया नहीं होने कारण। भाजपा के सरकार में केवल लूट मचा है और कमीशनखोरी में भाजपा की सरकार लगी हुयी है। आज छत्तीसगढ़ में कोई सुरक्षित नहीं है राजधानी रायपुर में ऐसा कोई भी दिन नहीं है जिसमें चोरी, हत्या, डकैती और चाकू बाजी न हो। आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था तार-तार हो गया है। आज स्कूल में बच्ची सुरक्षित नहीं है, कालेज में बेटी सुरक्षित नहीं है, बस स्टैण्ड में बहने सुरक्षित नहीं है, आज कोई आदमी सुरक्षित नहीं है। ये विष्णु का सुशासन है बोल रहा है। इससे बड़ा कुशासन कोई दूसरा नहीं हो सकता। लूट करने में लगे हुये है। आज लूटने में मशगूल हो गये है। शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में कोई काम नहीं हुआ, लूट मची है पूरे प्रदेश में और लूटने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। बल्कि भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। लोहारीडीह कांड में एक व्यक्ति शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू को फांसी में लटका दिया जाता है और उसको आत्महत्या बताया गया और उनकी लड़की ने हत्या बताया है जिसके बाद आज हाईकोर्ट जबलपुर आदेश दिया है कि फिर से उसका पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया गया। मध्यप्रदेश की सरकार यहां के सरकार के दबाव के कारण मामला रफा दफा करना चाहते थे लेकिन कचरू साहू पुत्री 9वी की छात्रा ने कहा जब मैं लोहारीडीह गया था तब उनकी बात को सुना और वह बताया की पापा ने आत्महत्या नहीं किया है, उनकी हत्या हुई है तो अब उनके न्याय मिलेगा। पुलिस की उपस्थिति में दूसरे व्यक्ति का घर को जलाकर वहीं मार दिया जाता है। दोनो साहू समाज के है और तीसरा साहू समाज प्रशांत साहू को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार डाला वैसे ही भाटापारा, बलरामपुर, रेंगाखार में भी पुलिस ने भी एक व्यक्ति की थाना में पीट-पीटकर मार डाला। आज कोई जाति, वर्ग, समाज नहीं बचा है जो विष्णुदेव सरकार में अपमानित महसूस न कर रहा हो। छत्तीसगढ़ के लोग अपने आप को अपमानित और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अगर यह उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी की हार होती है तो यह सरकार में बड़ा परिवर्तन आयेगा और वह परिवर्तन जनता के पक्ष में आयेगा। महाराष्ट्र के चुनाव में भी चुनाव प्रचार कर रहा हूं वहां भी बहुत सा परिवर्तन चल रहा है। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के मान सम्मान बढ़ाने का काम कांग्रेस के सरकार में हो रहा था जिसको आज एक-एक कर के जैसे गरीब, नौजवान, बेरोजगारी भत्ता जैसे अनेको योजना को बंद कर दिया गया जिसके खिलाफ और यहीं सब बात को लेकर 13 तारीख को पंजा के पक्ष में बटन दबाना है।
दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव दो व्यक्ति के बीच का है एक 65 साल के ऐसे व्यक्ति जो तीन बार महापौर और एक बार सांसद रहे है और हमेशा निष्क्रिय रहे है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने मुझ जैसे युवा नेता पर भरोसा जताया है। 13 तारीख को शाम 5 बजे आप सभी मेरा साथ दीजिए उसके बाद मैं हमेशा आपका साथ दूंगा, यह चुनाव कांटे की टक्कर का चुनाव है चुनाव अब बराबरी पर आ चुका है। भाजपा जनता को बरगलाने का काम कर रही है, लेकिन जनता भाजपा के बहकावे में नही आने वाली है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी निष्क्रिय है, जनता बदलाव का मन बना चुकी है। मैं हमेशा आप लोगों के दुख-सुख में खड़ा रहूंगा। 13 नवंबर को 1 नंबर पर बटन दबाकर आप सभी को कांग्रेस पार्टी को जिताना है। आप सभी का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। कांग्रेस की सरकार में बहुत कार्य हुये थे बहुत सारी योजनाओं को लाभ मिलता था लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद सभी योजनाएं बंद हो गयी है। महतारी वंदन योजना का पैसा कई लोगों को नही मिल रहा है लेकिन जब जनता के आर्शीवाद से मैं जीतकर आउंगा तो यह पैसा सबको मिलेगा। छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ गये है। क्योकि दक्षिण का उपचुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी तो भाजपा सरकार को झटका लगेगा और परिवर्तन आयेगा। आप सभी से निवेदन है कि मतदान करके कांग्रेस पार्टी को विजय बनाये।
जनसभा में एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी एस.ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लेतफलांग, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्रकार, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेड़िया, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महेन्द्र छाबड़ा, सुरेन्द्र शर्मा, विधायकगण भोलाराम साहू, इंद्रकुमार साव, दिलीप लहरिया, संगीता सिन्हा, यशोदा वर्मा, संदीप साहू, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, महापौर विजय देवांगन, महापौर निर्मल कोसरे, सूर्यमणी मिश्रा, वरिष्ठ प्रवक्ता आर. पी. सिंह, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरूण ताम्रकार, ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता सत्यप्रकाश सिंह, सौरभ साहू, पूर्व सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, पार्षद तुषार पांडेय, पार्षद सतनाम पनाग, पार्षद उत्तम साहू, ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत ठेगड़ी, ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।