रायपुर:: राजधानी के युवा शोएब ढेबर द्वारा निर्मित व गुरु कोहली के निर्देशन में बनी एल्बम लॉन्ग डिस्टेंस आज हुई लॉन्च। लॉन्ग डिस्टेंस में बतौर लीड एक्टर गुरु कोहली व लीड एक्ट्रेस के रूप में करिश्मा लाला शर्मा ने काम किया है। इस एल्बम के निर्माता शोएब ढेबर है व सह निर्माता रंजीत नायर है। लॉन्ग डिस्टेंस एल्बम की लॉन्चिंग के दौरान लॉन्ग डिस्टेंस की टीम ने राजधानी में प्रेस वार्ता ली जिनमें उन्होंने एल्बम से जुड़ी कई रोचक बातें साझा की। आपको बता दें कि टी सीरीज के अंतर्गत बनी छत्तीसगढ़ से यह पहली हिंदी एल्बम है जिसे शहर के युवा शोएब ढेबर ने निर्मित किया है। एलबम की शूटिंग दुबई में हुई है। एल्बम का थीम long-distance में रह रहे कपल की लव लाइफ के ऊपर है। प्रेस वार्ता में चर्चा के दौरान शोएब ने बताया कि उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के नाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखा है। शोएब ने बताया कि उनके लिए यह बड़ा ही मुश्किल था कि छत्तीसगढ़ से दुबई जाकर एक टी सीरीज के अंतर्गत बन रही हिंदी एल्बम की शूटिंग करना। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस एलबम की शूटिंग के साथ-साथ उन्हें कई सारे अनुभव भी प्राप्त हुए। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में काम कर रही करिश्मा शर्मा को ragini.mms प्यार का पंचनामा 2 और हाल ही में उजरा चमन में देखा गया था। करिश्मा का कहना है कि उनके लिए बॉलीवुड से ज्यादा चैलेंजिंग टीवी सीरियलों में काम करना था। साथ ही एल्बम के निर्देशक गुरु कोहली ने बताया कि एल्बम मार्च से पहले ही रिलीज किया जाएगा।