दिल्ली: फिल्म निर्माता शेखर कपूर की मशहूर फिल्म ‘मासूम’ (Masoom) को दशकों से दर्शकों का प्यार मिला है, और यह आज भी एक पंथ क्लासिक मानी जाती है। नई दिल्ली में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान शेखर कपूर ने इसके सीक्वल, ‘मासूम 2’ (Masoom 2) की घोषणा की और बताया कि इसकी शूटिंग वर्ष 2025 में शुरू होगी।
शेखर कपूर ने यह भी बताया कि मूल फिल्म के प्रमुख कलाकार शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह फिर से इस सीक्वल में नजर आएंगे। इसके साथ ही प्रसिद्ध अभिनेता मनोज बाजपेयी भी ‘मासूम 2’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कपूर ने कहा कि “फरवरी-मार्च 2025 में मैं ‘मासूम 2’ की शूटिंग शुरू करूंगा। स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है। दरअसल, हाल ही में दुबई से यात्रा करते समय मैंने स्क्रिप्ट सीट पर छोड़ दी थी, और फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे लौटाते हुए एक नोट लिखा कि ‘मासूम’ बहुत अच्छी फिल्म थी, यह भी उतनी ही बेहतरीन होगी। यह एक संयोग ही है कि स्क्रिप्ट जो खो गई थी, वो मुझे वापस मिल गई। यह एक अलग कहानी होगी, लेकिन इसमें मूल फिल्म के मूल्य कायम रहेंगे।”
मूल फिल्म ‘मासूम’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसे अचानक अपने एक बेटे के बारे में पता चलता है, जो एक रिश्ते के दौरान पैदा हुआ है। इस राज़ के खुलने से उसका पारिवारिक जीवन बिखरने लगता है, खासकर तब जब वह बच्चा उसके परिवार में शामिल हो जाता है। फिल्म में जुगल हंसराज, तनुजा, सुप्रिया पाठक, सईद जाफरी, आराधना और उर्मिला मातोंडकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे।
शेखर कपूर ने आईएफएफआई की तुलना कान्स फिल्म फेस्टिवल से भी की। उन्होंने कहा कि “यदि हम भारतीय सिनेमा को आत्मनिर्भर और दर्शकों से जुड़ा बनाए रखें, तो हम कान्स से भी बड़े बन सकते हैं। इसे हासिल करना बहुत मुश्किल नहीं है। हमें इसी दिशा में प्रयास करना चाहिए ताकि एक दिन हमारा सिनेमा कान्स से भी ऊंचा खड़ा हो सके।”