सालेम इंग्लिश स्कूल में बालदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा एवं मनोरंजन कार्निवाल का आयोजन

रायपुर(Raipur) आज दिनाँक १४.११.२०२४ को सालेम इंग्लिश स्कूल में बालदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा एवं मनोरंजन कार्निवाल का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नितिन लॉरेंस सेक्रेटरी डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ और सी. डी. बी. ई. के वॉइस प्रेसिडेंट उपस्थित थे। एवं जयदीप रॉबिन्सन सेक्रेटरी सी. डी. बी. ई. उपस्थित थे तथा  समीर फ्रैंकलिन वॉइस चेयरमैन छत्तीसगढ़ डायोसिस रेव. सुनील कुमार प्रेस बीटर इंचार्ज संत पौल्स चर्च उपस्थित थे एवं इस अवसर पर रुचि धर्मराज, सोमरोन केजू, प्रवीन जेम्स उपस्थित थे।

 

तथा कार्यकर्मो की आगे कि कड़ी में कक्षा ९ वी अ तथा स के बच्चों के द्वारा मशरूम फॉर्मइंग के प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया गया इसमे आइएस्टर मशरूम और बटन मशरूम कि खेती के बारे में समझाया गया। पी. सालोमन, बेसिल नंद एवं विनीत लाल के मार्गदर्शन में ये प्रोजेक्ट बनाया गया। तथा कक्षा ११ सी के बच्चों के द्वारा स्काई वाक प्रोजेक्ट बनाया गया जिसमें ये समझाया गया कि जनसंख्या के बढ़ने से ट्रैफिक जाम हो जाते हैं मेन रोड पर इसे सुलझाने के लिए ये बनाया गया।

 

इसमे सिंगिंग प्रतियोगिता तथा रेम वाक का भी आयोजन किया गया तथा अलग अलग प्रकार के स्टाल जैसे बिरयानी, कीमा समोसा , चिकिन, चाट, चाइना मून लगाए गए। तथा झूला भी रखा गया जिसमें बच्चों ने खूब मजा किया। इस कार्यक्रम में सी. जी. बोर्ड के प्रभारी प्राचार्य श्री अखिलेश नंद उपस्थित थे तथा यह कार्यक्रम सालेम इंग्लिश स्कूल कि प्रभारी प्राचार्या रूपिका लॉरेंस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *