रायपुर अंजुमने अलमदारे हुसैनी ईरानी जमात के सैकड़ों पुरुष महिला बच्चों ने अमेरिका के द्वारा विगत दिनों ईरान के सबसे अधिक ताकतवर सैन्य कमांडर क़ासिम सुलेमानी को बगदाद एयरपोर्ट में मिसाइल से उड़ा कर शहीद कर दिया था जिनको श्रध्दांजलि देने रायपुर स्थित पंडरी ईरानी इमाम बारगाह से शांति जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में ईरानी महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए और अमेरिका विरोधी नारे लगाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्टर को चप्पल से मारकर विरोध जताया पश्चात पोस्टर जला कर लानत भेजा गया इस अवसर पर जुलूस का संचालन करते हुए मौलाना हसन अब्बास हैदरी साहब ने अमेरिका के द्वारा ईरान पर लगातार हमलों की तीव्र निंदा व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत बंद करे एवं समस्त मानव जगत को शांति से जीने दे वही ईरानी जमात के महासचिव डॉ हाजी मोहसिन अली सुहैल ने अमेरिका हमलों की घोर निंदा करते हुए सम्पूर्ण मानव जगत को विश्वयुद्ध की ओर धकेलने का कुत्सित प्रयास बताया तथा युद्ध की स्थिति को देखते हुए सम्पूर्ण मानव जगत के लिए खतरा और प्रभावित होने की बात कही ईरानी जमात के युवा शायर सरफराज अली फ़राज़ ने भी अपने विचार रखे और कहा कि हज़रत इमाम हुसैन कम संख्या बल होने के बावजूद सत्यता का मार्ग नही छोड़ा और अपने परिवार सहित कर्बला में शहीद हो गए हम हिंदुस्तानी ईरानी कौम भी हज़रत इमाम हुसैन के अनुयायी है और सदैव सत्यता का साथ देने की बात कही जुलूस समापन में मौलाना हसन अब्बास हैदरी द्वारा शहीद हुए कमांडर क़ासिम सुलेमानी सहित अन्य शहीद, सैन्य कर्मियों के नाम, सूरए हम्द पढ़, कर बख्शा, ईरानी जमात के बुजुर्ग सरताज अली और नवगुल अली ने जुलूस का संयोजन तथा संचालन किया इस अवसर पर ईरानी जमात के अध्यक्ष यावर अली बाबर अली मौलाना हसन अब्बास हैदरी, अख्तर अली, सरवर अली, मज़ाहिर अली, ज़ामिन अली, शोएब अली, सोनू सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे, आइए देखते है