तिलक नगर में सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ट्रस्ट वा नेशनल अकाली दल की ओर से”एक सम्मान बेटियों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट की अध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा द्वारा देशभर की विभिन्न संस्थाओं की कई प्रमुख हस्तियों को राष्ट्रीय गौरव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें वरिष्ठ मुख्य अतिथि नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा थे।
इस अवसर पर रश्मीत कौर बिंद्रा ने बताया कि देशभर में लगातार महिलाओं पर बलात्कार व छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं जिसके खिलाफ काफी संस्थाएं लगातार सरकार पर कड़ा कानून बनाने का दबाव बना रही है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए समय-समय पर कोई ना कोई कार्यक्रम करती रहती हैं ऐसी कई संस्थाओं के सदस्यों को देशभर से चुना।
इस अवसर पर एंड इंटरनेशनल गायक पंकज जसवानी वा पंजाबी मशहूर पॉप सिंगर आशु पंजाबी ने गीत गाकर महिलाओं की शक्ति का उजागर किया।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए वा सख्त कानून बनाने चाहिए जिससे महिलाओं के प्रति छेड़खानी वा बलात्कार की घटनाओं पर लगाम लग सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामगढ़िया सिख फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गागी, बलविंदर मोहन सिंह संधू,अवतार सिंह भुर्जी , गुरचरण सिंह भाटिया (दवाइयों वाले) इंटरनेशनल सिंगर पंकज जेसवानी , सिंगर म्यूजिक डायरेक्टर आशु पंजाबी, फ्रीडम फाइटर मेमोरियल फाउंडेशन से सभरवालस,सैयद लाडली नूर फाउंडेशन, मानव कल्याण सर्वोपरि आस्था मां, सुरीत इवेंट फाउंडेशन ट्रस्ट की ब्रांड एंबेसडर जयश्री जैन, पंडित हेमंत गुरु महाराज, रॉयल सीज इंटरप्राइजेज सपना वर्मा, वीवा प्रोडक्ट से नरेंद्र वर्मा, डॉ निधि वर्मा, सरिता द्विवेदी, इन सभी ने आज के प्रोग्राम को स्पॉन्सर्स किया और गिफ्ट दिए। सुरीत इवेंट्स अवॉर्ड्स की ब्रांड एंबेसडर और ब्यूटीफुल प्रिंसेस मनस्वी त्यागी की तरफ से आज के प्रोग्राम में लंच और मनु भैया दिल से फाउंडेशन की तरफ से स्नैक्स स्पॉन्सर किये गये। बाकी सभी लोगों का योगदान सराहनीय रहा। झारखंड, मथुरा,ग्वालियर,राजस्थान,उत्तर प्रदेश, यूपी,पीलीभीत,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र, जिंदगी फाउंडेशन रायपुर छत्तीसगढ़,एनसीआर,सभी जगहों से लोग आज यहां पहुंचे। वेस्टीज कंपनी से अनुपमा ज्योति और रविंद्र कुमार शर्मा ने सभी लोगों को गिफ्ट बांटे। ग्वालियर से ब्रांड एंबेसडर सिद्धि सूरी ने गणेश वंदना से प्रोग्राम की शुरुआत की। आज कुछ लोगों को सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ट्रस्ट का एरिया प्रेसिडेंट भी नियुक्त किया गया।