रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संक्षिप्त प्रवास पर आज संभागीय मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट में आयोजित बैठक में बस्तर जिले में बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले में आंशिक एवं पूर्ण रुप से हुए मकानों की क्षति के साथ ही फसल तथा जनधन हानि की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ से हुए नुकसान के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बस्तर कलेक्टर डॉ अय्याज तम्बोली सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बस्तर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।