नई दिल्ली: भारत ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। भारत ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया।
सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकी ढांचों पर मिसाइल और अन्य आधुनिक हथियार प्रणालियों से हमला किया। लक्ष्य बनाए गए नौ ठिकानों में बहावलपुर स्थित जैश का मुख्यालय और मुरीदके स्थित लश्कर का मुख्यालय प्रमुख थे, जो पाकिस्तानी पंजाब में स्थित हैं।
इस कार्रवाई में भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना की सटीक हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें ‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ भी शामिल थे। इन हमलों की योजना भारतीय खुफिया एजेंसियों से प्राप्त निर्देशांकों के आधार पर बनाई गई थी, और सभी हमले पूरी तरह भारतीय सीमा के भीतर से किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए रखी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगातार उनके संपर्क में रहे। एएनआई के मुताबिक, इस ऑपरेशन का उद्देश्य भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले आतंकी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाना था।