वक्फ संशोधन बिल को लेकर भाजपा का जनजागरण अभियान: एक मई को रायपुर में कार्यशाला

रायपुर(Raipur) वक्फ संशोधन कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने देशव्यापी जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान की रूपरेखा तय करने के लिए सभी राज्यों में कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ में यह कार्यशाला अब एक मई को रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित की जाएगी। पहले यह कार्यक्रम 25 अप्रैल को होना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था।

 

इस अहम कार्यशाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। पहले इस आयोजन में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत गौतम के आने की संभावना थी। कार्यशाला में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, समस्त मंत्री, विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।

 

वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित होकर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है, हालांकि मामला अब सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और देशभर में इसका विरोध भी देखा जा रहा है। ऐसे में भाजपा ने यह तय किया है कि इस कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर जागरूकता फैलाई जाएगी और बताया जाएगा कि यह बिल उनके लिए किस प्रकार लाभकारी है।

 

एक मई की कार्यशाला में इस जनजागरण अभियान की रणनीति तय की जाएगी। यह तय होगा कि जिला और मंडल स्तर पर किस तरह से कार्यक्रम चलाए जाएं। कार्यशाला में प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल समेत कोर कमेटी, मोर्चा, प्रकोष्ठ, समितियों के सदस्य, जिला व जनपद अध्यक्ष, महापौर, सभापति और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *