विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने पहलगाम आतंकी हमले में शाहिद हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला केंडिल मार्च

 

 

 

 

 

 

 

 

पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल बढ़ता ही जा रहा है।बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल के साथ पिथौरा श्रेत्र के भाजपा समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ आमजन ने राधिका होटल से शहीद स्मारक तक केंडिल मार्च निकाला।

शहीद स्मारक पर पहुंचने के बाद विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए 26 शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और पहलगाम में सैलानियों की बर्बरतापूर्ण मौत पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने पहलगाम में धर्म के आधार पर की गई हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि निहत्थे देशवासियों पर किया गया यह हमला कायरतापूर्ण है। देश की अस्मिता से खेलने वालों को जड़ से नेस्तनाबूद करना होगा। देश का हर बच्चा, हर नागरिक सरकार के साथ खड़ा है। ऐसे घिनौने कृत्य करने वालों को कड़ा सबक मिलना चाहिए।देश को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास स्वीकार नहीं किया जा सकता।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि “भारत और भारतवासी न कभी आतंकवाद के सामने झुके हैं, न कभी झुकेंगे। यह घटना बेहद शर्मनाक और दर्दनाक है। मृतकों को धर्म पूछकर गोली मारी गई, जो मानवता पर धब्बा है। भारत सरकार इस पर तेजी से कार्रवाई कर रही है और आतंकियों को करारा जवाब मिलेगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर चल रहे प्रयासों की भी सराहना की है।

इस अवसर पर विधायक डॉ संपत अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,सरपंच, पंच ,युवक-युवतियों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। सभी लोग हाथों में जलती मोमबत्तियां लिए आतंकवाद के खिलाफ सभी आवाज उठाते दिखाई दिए 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *