असम पंचायत चुनाव: गांव-गांव जाकर कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं विकास उपाध्याय

रायपुर(Raipur) असम में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता विकास उपाध्याय एक सप्ताह के दौरे पर असम पहुंचे हैं, जहां वे कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं।

 

जनसंपर्क से लेकर नुक्कड़ सभा तक, हर मंच से कांग्रेस के लिए समर्थन की अपील

 

डिब्रूगढ़ और चारायडी जिलों के कई गांवों में विकास उपाध्याय ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया है। वे घर-घर जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और कांग्रेस की नीतियों से जनता को अवगत करा रहे हैं। नुक्कड़ सभाओं, आमसभाओं और रैलियों के माध्यम से वे यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देती है।

 

उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की दुर्दशा जैसी समस्याओं ने आम आदमी की जिंदगी कठिन बना दी है। ऐसे में जनता को ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुनने की ज़रूरत है जो उनके साथ खड़े हों, उनकी आवाज़ को आगे बढ़ाएं और जमीनी स्तर पर कार्य करें।

 

“हर वर्ग के लिए काम कर रही है कांग्रेस” – विकास उपाध्याय

 

अपने संबोधनों में उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों, किसानों, युवाओं, छात्रों और मध्यम वर्ग के हित में काम करती रही है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान शासन केवल बड़े उद्योगपतियों के हितों को साधने में लगा है, जबकि आम जनता की समस्याएं अनदेखी की जा रही हैं।

 

उन्होंने कहा, “यह चुनाव केवल पंचायत या जिला स्तर का नहीं है, बल्कि यह बदलाव का संदेश देने का समय है। कांग्रेस ही वह विकल्प है जो देश और राज्य दोनों को सही दिशा दे सकती है।”

 

जनता से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील

 

विकास उपाध्याय ने अपनी सभाओं में लगातार लोगों से अपील की है कि वे कांग्रेस के प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य वोट दें, ताकि पंचायत स्तर पर एक संवेदनशील और मजबूत नेतृत्व उभरकर सामने आ सके। उन्होंने यह भी जोड़ा कि गांवों की असली तरक्की तभी संभव है जब नेतृत्व ईमानदार और जनसेवी हो।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *