मुख्यमंत्री साय ने अपने मंत्रिमंडल के साथ देखी विधायक अनुज की फिल्म सुहाग

रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय महानायक और सुपरस्टार अनुज शर्मा की नई फिल्म सुहाग के स्पेशल स्क्रीनिंग में छत्तीसगढ़ के मुखिया ने अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म देखी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण प्रस्तुत करती है फिल्म सुहाग। फिल्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, रिश्तों की गरिमा और पारिवारिक जीवन की सहजता को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है और छत्तीसगढ़ी सिनेमा बहुत खूबसूरती से अपनी जड़ों से जुड़ी हुई है।

फिल्म के मुख्य किरदार हमारे विधायक साथी अनुज शर्मा ने अपने किरदार को बहुत ही अच्छे ढंग से निभाया हैं और असली छत्तीगढ़िया होने का फर्ज़ सुहाग फिल्म में निभाया हैं मैं अनुज शर्मा जी और उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हू। फिल्म सुहाग 18 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 70 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही, अब तक की सबसे अधिक स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली फिल्म का रिकार्ड बनाने वाली फिल्म सुहाग है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ,प्रदेश के सम्माननीय सांसदगण, विधायकगण एवं नवनियुक्त निगम मंडल अध्यक्षों और विधायक अनुज शर्मा और उनकी पूरी टीम के साथ धरसींवा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ता गण की गरिमामय उपस्थिति रही।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *