रायपुर(Raipur) आईबी ग्रुप द्वारा रायपुर के होटल ओमाया गार्डन में पोल्ट्री कॉन्क्लेव का पहला दिन पोल्ट्री ट्रेडर्स के लिए रहा जिसमें तकरीबन 3000 पोल्ट्री ट्रेडर्स उपस्थित रहे| ट्रेडर्स को पहले दिन आधुनिक तरीके से पोल्ट्री व्यवसाय और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
आयोजन को संबोधित करते हुए आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य में योगदान देते हुए आईबी ग्रुप आगामी 2035 तक छत्तीसगढ़ राज्य को “प्रोटीन हब” बनाने के लिए तेजी के साथ काम कर रहा है| इसी कड़ी में आईबी, देश में अब तक लाखों लोगों को पोल्ट्री व्यवसाय से जोड़ा जा चुका है| इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि जिस तरह यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में प्रोटीन को महत्व दिया जाता है उसी तरह से देश में भी प्रोटीन के प्रति जागरूकता लानी है ताकि आम जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
देश में चिकन प्रोटीन के प्रति बढ़ रही जागरूकता
एमडी बहादुर अली ने कहा कि देश में चिकन प्रोटीन के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है| केंद्र और राज्य सरकार छोटे-बड़े सभी उद्योगों को सपोर्ट कर रही है और गांव-गांव तक प्रोटीन पहुंचाने कि जो कोशिश हो रही है उसमें हम भी सूत्रधार बना रहे हैं|
आईबी ग्रुप ने बढ़ाया गांव-गांव में रोजगार का अवसर
एमडी बहादुर अली ने बताया कि 1500 आदमी पर एक चिकन प्रोटीन शॉप खोलने की हमारी योजना है| वर्तमान में हमारे पास लगभग 300 लोगों की टीम है, जो गांव-गांव में परिवर्तन याेजना के तहत पोल्ट्री फार्म को विकसित करने और चिकन प्रोटीन शॉप को बढ़ाने का काम किया जा रहा है| आने वाले समय में इसके माध्यम से लोगों की आय बढ़ेगी। गांव में रहकर रोजगार अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में समूह, पोल्ट्री के लिए सब्सिडी द्वारा प्रोत्साहन भी दे रहा है।
विस्तार योजना से पूरा होगा लक्ष्य
एमडी बहादुर अली का कहना है कि केन्द्र सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सोच को सपोर्ट करते हुए कंपनी ने गांव में रहकर गांव का विकास की सोच पर काम कर रही है| इसके तहत “विस्तार योजना” द्वारा पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े छोटे व्यापारियों के लिए 1000 वाहनों को सब्सिडी दिए जाने की योजना है| जिसमें वाहन खरीदने के लिए 3 साल में 21 करोड़ की सब्सिडी दी जायेगी| उन्होंने बताया कि प्राय: यह देखा जाता है कि पोल्ट्री व्यवसाय में छोटे-छोटे व्यापारी दुकान का नाम अपने हिसाब से रख रहे हैं जिसे अब उन्हें बेहतर तरीके से नामकरण कराए जाने की भी योजना बनाई गई है| चिकन प्रोटीन सेंटर जैसे नाम लिखने से व्यवसाय की गंभीरता को और भी बल मिलेगा|
पोल्ट्री में टेक्नोलॉजी लाना ज़रूरी-ज़ोया आफ़रीन
समाहरो में आईबी ग्रुप की डायरेक्टर जोया आफरीन आलम भी उपस्थित थी। पोल्ट्री ट्रेडर्स को संबोधित करते पोल्ट्री में टेक्नोलॉजी लाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वैश्विक स्तर पर काम करने के लिए हमें एडवांस पोल्ट्री को अपनाना ही होगा।
सम्मेलन में दूसरे दिन देशभर के किसान होंगे उपस्थित
प्रदेश की राजधानी रायपुर के हॉटेल ओमाया गार्डन में हो रहे इस आयोजन के दूसरे दिन, देशभर से आये पोल्ट्री किसान शामिल होंगे जिन्हें भी आधुनिक पोल्ट्री द्वारा देश में प्रोटीन पोषण उपलब्ध कराने की जानकारी दी जाएगी।