रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 का भव्य शुभारंभ, 6 देशों के 96 खिलाड़ी ले रहे भाग

रायपुर(Raipur) आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025, जो कि छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन (CSTA) द्वारा रायपुर इंटरनेशनल टेनिस अकादमी, कृषक नगर में 22 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, रविवार को प्रातः 10 बजे से क्वालीफायिंग राऊंड के फाइनल मुकाबले खेले गए, इसके साथ ही रविवार को ही सायं 4.30 बजे मुख्य अतिथि डॉ हिमांशु द्विवेदी प्रधान संपादक आई एन एच 24×7, विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

 

बता दें कि इस वर्ष के टूर्नामेंट में भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इटली और मेक्सिको सहित 6 देशों के 96 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारत के 56 बालक और 40 बालिकाएं इस टूर्नामेंट में चुनौती पेश कर रहे हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतियोगिता को और भी रोमांचक बना रहे हैं। इस अवसर पर टेनिस संघ के महासचिव गुरचरण सिंह होरा ने यह भी कहा कि राज्य सरकार टेनिस को लेकर गंभीर है अनेकों एकेडमी बनाया जा रहे हैं जहां छोटे बच्चे जो गांव से भी निकाल कर बड़े शहरों पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं ऐसे बच्चों के लिए यह प्लेटफार्म एक बहुत ही आवश्यक चीज है मैं तमाम जो छोटे बच्चे हैं जो टेनिस में अपनी प्रतिभा को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं उन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरिभूमि ई एन एच न्यूज़ के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी का कहना है कि मैं खुद एक टेनिस प्लेयर हूं और टेनिस समय-समय पर खेलता हूं और बच्चों को और जो युवा प्रतिभा जो खिलाड़ी है जो टेनिस के प्रति खास रुचि रखते हैं उनके लिए यह प्लेटफार्म एक अच्छा रास्ता है जो आने वाले समय में उनके लिए एक बहुत अच्छा कारगर साबित होगा क्योंकि टेनिस को लेकर हमारे प्रदेश में पिछले एक दशक में काफी कुछ सुधार आया है खेलों में खिलाड़ियों के स्वभाव में अकादमी में सभी को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *