निःशुल्क स्वास्थ शिविर, निःशुल्क कैंसर जांच, निःशुल्क नेत्र जांच, निःशुल्क चश्मा वितरण एवं निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम* सर्व समाज हेतु
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी *पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर* द्वारा आयोजित *9 दिवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव* के अंतर्गत सुप्रसिद्ध सर्जन *डॉ संदीप दवे सर* के मार्गदर्शन में *निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क कैंसर जांच, निःशुल्क नेत्र जांच, निःशुल्क चश्मा वितरण एवं निःशुल्क दवा वितरण* कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
*दिन* – रविवार 23 मार्च 2025
*समय* – सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे
*स्थान* – संत बाबा आसूदाराम सत्संग भवन, *झूलेलाल चौक* के पास, महावीर नगर, रायपुर
विशेष – जुमनानी परिवार द्वारा *निःशुल्क दवा वितरण* एवं हमारी पंचायत द्वारा *निःशुल्क चश्मा वितरण* किया जाएगा
विशेषज्ञ डॉक्टर
1. *डॉ संदीप दवे सर*
सुप्रसिद्ध सर्जन एवं एम.डी. व मेडिकल डायरेक्टर रामकृष्ण केयर होस्पिटल
2. *डॉ. चेतना रामानी जी*
एम. डी. स्त्री रोग विशेषज्ञ
3. *डॉ. अनामिका सिंह जी*
स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं MIC मेम्बर
4. *डॉ. रवि जयसवाल जी*
कैंसर रोग विशेषज्ञ
5. *डॉ ललित अडवानी जी*
दंत रोग विशेषज्ञ
6. *डॉ. सुमन वर्यानी जी*
फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ
7. *डॉ. पवन भावनानी जी*
जनरल प्रैक्टिशनर
8. *डॉ. संजय लालवानी जी*
जनरल प्रैक्टिशनर
9. *डॉ. राजेश भागवानी जी*
जनरल प्रैक्टिशनर
अग्रिम रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें
*8319164700, 9109716700*
*यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ है तो शिविर में आकर स्वास्थ लाभ जरूर प्राप्त करें*
सेवा में
*पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर*