रायपुर प्रेस क्लब में विधायक निधि से महिला पत्रकार कक्ष निर्माण का रविवार को भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा रहे। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, प्रेस क्लब के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिला पत्रकार साथी मौजूद रहीं।
प्रेस क्लब में पहली बार महिला पत्रकार साथियों के लिए अलग से कक्ष का निर्माण किया जा रहा। जल्द ही उन्हें सुव्यवस्थित और सर्वसुविधायुक्त कक्ष मिल जाएगा। सभी महिला पत्रकार साथियों को बहुत-बहुत बधाई। विधायक पुरंदर मिश्रा जी का बहुत-बहुत आभार।