रायपुर(Raipur) राज्य सरकार ने आज विधानसभा में 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। इस पर चर्चा और पारण मंगलवार को होगा। यह बीते 24 वर्षों में पेश किया गया अब तक का सबसे बड़ा तृतीय अनुपूरक बजट बताया जा रहा है।
वित्त विभाग के अनुसार, इस बजट के माध्यम से सरकार ने पुरानी सभी देनदारियों और दायित्वों का भुगतान कर दिया है। इसमें किसानों और खाद्य से जुड़ी बड़ी देनदारियों का समायोजन किया गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कुल 1,97,62,12,42,523 करोड़ रुपये का बजट सदन में प्रस्तुत किया।