रायपुर(Raipur)(छत्तीसगढ़) 15 फरवरी: पूरी लीग में सिर्फ राजस्थान किंग्स से एक मैच हारने वाली छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने राजस्थान को ही 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिल्ली रॉयल्स पहले ही दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश कर चुकी है, जहां अब वह रविवार शाम 7 बजे राजस्थान किंग्स के साथ फाइनल में प्रवेश की अंतिम लड़ाई लड़ेगी।
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू हुए इस पहले क्वालीफायर मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान किंग्स ने निर्धारित 90 गेंदों में 4 विकेट के नुकसान पर 171 का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। अब तक लय में नजर नहीं आए सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 77 रन की धुआंधार पारी खेली। जिसके बाद कप्तान फैज़ फ़ज़ल और गौरव तिनार ने भी अहम योगदान देते हुए टीम को 170 के पार पहुंचाया।छत्तीसगढ़ की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने 2, जबकि केविन कूपर ने 1 विकेट झटका।
लीग की शुरुआत से ही लगातार दूसरी टीमों पर धावा बोलने वाली छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लक्ष्य को बहुत आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि आज मार्टिन गप्टिल पहले ही गेंद पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद ऋषि धवन ने मोर्चा संभाला और राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। धवन ने लगभग 242 के स्ट्राइक रेट से 14 चौके और 4 छक्कों के साथ नाबाद 99 रन बनाए। कप्तान गुरकीरत सिंह मान ने भी उनका पूरा साथ निभाते हुए 29 गेंद में 59 रन जड़े।
राजस्थान की टीम आज फील्डिंग में कमजोर दिखाई पड़ी, जिसका छत्तीसगढ़ ने पूरा फायदा उठाया।
हालांकि राजस्थान किंग्स के पास फाइनल में पहुंचने का अभी एक और मौका है। अब उन्हें क्वालीफायर-2 में दिल्ली रॉयल्स का सामना करना होगा, जो एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात सैंप आर्मी को हराकर पहले ही क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर चुकी है। अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम फाइनल में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स का सामना करेगी और लीजेंड 90 लीग का यह ताज किसके सिर पर सजेगा।