रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को हुए नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विश्वास जताया है कि भाजपा अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनाव में पूरी गंभीरता दिखाई और जनता के सामने ‘अटल विश्वास पत्र’ पेश किया।
साव ने यह भी बताया कि पिछले 13 महीनों में सरकार ने नगरीय निकायों के विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम किया है। उन्होंने नामांकन रैलियों, कार्यकर्ता सम्मेलनों और रोड शो में जनता के जबरदस्त उत्साह का जिक्र करते हुए कहा कि चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में रहेंगे। इसके अलावा, उन्होंने बजट सत्र समेत अन्य अहम मुद्दों पर भी बयान दिया।