रायपुर(Raipur) सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ की महिला इकाई द्वारा बचपन दिया खेडा स्लोगन को चरितार्थ करते हुए उम्रदराज महिलाओं की एक खेलकूद प्रतियोगिता कराई जिसने हर किसी का बचपन याद दिला दिया सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ महिला विंग की अध्यक्षा डॉ रीना टुटेजा ने बताया कि महिलाएं अक्सर अपने घर के कामकाज और जिम्मेदारियों में इतनी व्यस्त रहती हैं कि उन्हें खेलकूद तो दूर अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान नहीं रहता हैं बचपन के खेलकूद की यादों को ताजा करने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दौड़, नींबू रेस, बलून रेस,खो खो,टग ऑफ़ वॉर,जैसे कई खेलों में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, गुरमीत सिंह गुरदत्ता ने पुरस्कृत किया छाबड़ा ने भविष्य में भी इसी तरह की स्वास्थ्य वर्धक प्रतियोगिताओं के आयोजन करते रहने का आव्हान किया आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र कौर छाबड़ा,डॉ रीना टूटेजा,चरणजीत कौर छाबड़ा,सोमा कौर छाबड़ा,अन्नू होरा ,रिंकी टुटेजा,डॉली गुंबर,हरप्रीत होरा ,डिंपी अजमानी उपस्थित थीं ।