सांसद बृजमोहन अग्रवाल गुरु घासीदास जयंती समारोह में लिया भाग, सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास को किया नमन 

रायपुर(Raipur) रविवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल अहमदाबाद से रायपुर लौटने के बाद सीधे राजिम पहुंचे। वहां उन्होंने ग्राम कुर्रा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में भाग लिया और सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास को नमन किया।

 

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास ने समाज को एकता, समरसता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने लोगों से शराब और मांस का त्याग कर सदाचार अपनाने का आह्वान किया। अग्रवाल ने कहा, “गुरु घासीदास के आदर्शों और शिक्षाओं को अपनाकर समाज का उत्थान किया जा सकता है। उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में नई चेतना लाई जा सकती है।”

सांसद ने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा सतनामी समाज के विकास के लिए काम किया है। उन्होंने अपने मंत्री कार्यकाल के दौरान गिरौधपुरी में कुतुबमीनार से ऊंचे जैतखाम का निर्माण और विभिन्न गांवों में सतनामी समाज के भवनों का निर्माण कराया। अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी समाज के उत्थान और प्रगति के लिए प्रयास जारी रहेंगे।

 

इस अवसर पर उन्होंने ग्राम कुर्रा में टिन शेड के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की।

 

कार्यक्रम में विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व विधायक चंद्रशेखर साहू, विजय गोयल, राम प्रताप गिलहरे, दिनेश गिलहरे, धनेश्वरी गिलहरे, पुनीत गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा सहित सतनामी समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *