नई दिल्ली: साउथ के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। थियेटर में हुई भगदड़ और एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया था।
अल्लू अर्जुन ने इस फैसले के खिलाफ तेलंगाना हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। पीटीआई के मुताबिक, हाई कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। अभिनेता पर भारतीय दंड संहिता की धारा 105, 108, और 118(1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस खबर के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है।