रायपुर: ‘शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो’* पढ़ो लिखो अपने मां बाप का नाम और समाज का नाम रोशन करो इस विषय को लेकर लगातार जय बूढ़ी माँ गाड़ा महासभा ने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र इमलीडी वीसीपी कॉलोनी में बच्चों को कॉपी पैन किट वितरण का कार्यक्रम किया गया।
दिनांक 8 दिसंबर 2024 दिन रविवार को इस कार्यक्रम के अध्यक्षता महेंद्र कुलदीप जिला अध्यक्ष राधे नायक प्रवेश उपाध्यक्ष पीतांबर सुना सचिन देवराज महानंद युवा जिला अध्यक्ष जीतू सागर महिला अध्यक्ष रोशनी बाग मीडिया प्रभारी श्याम सिक्का समाज सेवा माधव छुरा राशिद भाई सागर तांडी संतोष चंदा थापा दीपक दीप रवि कुमार पीलू कुलदीप सदाराम बेसरा उत्तम तांडी सोनू बेसरा शेखर सागर टिकशे तांडी कालिदास दुर्गा दीपक कुमार बनिता सोयानी साथी समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे।