रायपुर(Raipur) मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन सद साला कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मदरसा का 100 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 30 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर 2024 को भव्य कार्यक्रम हजरत मौलाना मो. अली फारूकी साहब (काजीए शहर) की सरपरस्ती में आयोजित किया जा रहा है।
मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन बैजनाथपारा रायपुर की स्थापना सन 1924 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना हामिद अली फारूकी साहब ने की थी। यह मदरसा मध्य भारत का एक अजीम मर्कज है जिसने दीनी व दुनियावी तालीम देकर लोगों को शिक्षित किया एवं विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए समाज को प्रगति प्रदान की।
मदरसा का 2 दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो इस प्रकार है
(1) दिनांक 30 नवम्बर को दिन 2 बजे मदरसा मे परचम कुशाई होगी एवं रात 09 बजे ऑल इण्डिया नातिया मुशायरा सीरत मैदान वैजनाथपारा मे होगा जिसमे हिन्दूस्तान के मशहूर शायर अपना कलाम पेश करेगें ।
(2) दिनांक 01 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे सेमीनार का आयोजन होटल सिटी स्टार मे किया जाएगा। जिसमे बुद्धिजीवि वर्ग मौलाना हामिद अली फारूकी साहब के जीवन पर अपने अपने विचार रखेगें ।
(3) दिनांक 01 दिसम्बर को रात 09 बजे ओल्माएकेराम की तकरीर सीरत मैदान बैजनाथपारा में होगी जिसमे हजरत अल्लामा तौसीफ रजा खान साहब (बरेली शरीफ) हजरत अल्लामा सैय्यद नूरानी मिया साहब (किछौछा शरीफ), खिताब फरमाऐंगें, साथ ही हजरत सै. मूसा निजामी साहब (दीवान दरगाह महबूबे इलाही) नई दिल्ली, सै. अमजद चिश्ति साहब (खादिम दरगाह गरीब नवाज) अजमेर शरीफ उपस्थित हो रहे है साथ ही मदरसा के फारेगीन को सम्मानित किया जाएगा ।