लोरमी। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने रविवार को लोरमी विधानसभा क्षेत्र के नवरंगपुर में लोनिया (चौहान) समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के जेल एवं कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्री साव ने कहा कि, नवरंगपुर में लोनिया समाज के लिए सामाजिक भवन का निर्माण हुआ है, इससे समाज में उत्साह का माहौल है। ये भवन समाज को एकजुट करने और तरक्की में उपयोग होगा। इसे सेवा का माध्यम बनाना है।
श्री साव ने कहा कि, पूर्व विधायक दुलार सिंह लोनिया से आत्मिक लगाव था। वे मेरे घर आते थे। मेरे पिता जी से मिलते थे। उन्हें श्रद्धा सुमन और नमन करता हूं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद लोरमी क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। सरकार ने पीएम मोदी जी की गारंटी को पूरा किया।
*विकास कार्यों की घोषणा की*
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने नवरंगपुर में लोनिया समाज के सामाजिक भवन के बाउंड्रीवाल के लिए 7 लाख, प्राथमिक शाला में बाउंड्रीवाल निर्माण और प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख रुपए देने का वादा किया।
उत्तर प्रदेश के मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि, भाजपा सरकार की पहचान विकास कार्यों से है। उत्तर प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में विकास कार्य हो रहे हैं। पीएम मोदी की गारंटी पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि, भाजपा जब तक देश में रहेगा, तब तक भारत का कोई बाल बाका नहीं कर सकेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भूपेंद्र सिंह जी, वरिष्ठ नेता श्री कोमल गिरी गोस्वामी जी, श्री कृष्ण कुमार जी, श्री शैलेश चौहान जी, श्री बच्चू प्रसाद जी, श्री पप्पू लोनिया जी, श्री रामसेवक चौहान जी, श्री भुनेश्वर चौहान जी, श्री उमेश चौहान जी, श्री ताम्रध्वज चौहान जी, लोनिया समाज के समस्त पदाधिकारी एवं सामाजिक गण उपस्थित रहे।
…… ……