05 अक्टूबर/ रायपुर
रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को राजधानी के पंडित जवाहरलाल नेहरु मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में
इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 2 दिवसीय रेजिडेंट एजुकेशन प्रोग्राम 2024 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि, सही डायग्नोसिस किसी भी बीमारी के प्रभावी उपचार के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम है और इसमें रेडियोलॉजी की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है। रेडियोलॉजी के माध्यम से डॉक्टर शरीर के अंदर की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो बाहरी लक्षणों से नहीं दिखती है। उन्होंने यह भी कहा कि, भगवान के बाद जिंदगी बचाने में डॉक्टर्स की भूमिका अहम होती है। रायपुर का जेएनएम मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध संस्थान है जहां गरीब लोग बड़ी उम्मीद के साथ अपना इलाज कराने आते है। इसलिए सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पूरी ईमानदारी के साथ काम करें और इसे देश में नंबर वन बनाने में सहयोग दें।
इस कार्यक्रम में देश भर से सैकड़ों डॉक्टर्स भाग ले रहे हैं।